पनियरा बीआरसी पर एसएमसी संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पनियरा बीआरसी पर एसएमसी संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

▶️मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने मां सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

▶️ संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बच्चों ने मन मोह देने वाला प्रस्तुत किया कार्यक्रम



महराजगंज ब्यूरो: श्याम चौहान की रिपोर्ट

महाराजगंज। जनपद के नगर पंचायत पनियरा के पनियरा ब्लॉक परिसर में बेसिक शिक्षा खण्ड पनियरा के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय एसo एमo सीo संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत जी के संयोजन में सम्पन्न हुआ  जिसके मुख्य अतिथि प्राक्कलन समिति सभापति/पनियरा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह जी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

पनियरा विधायक ने सबसे पहले संबोधन में भारत माता की जय के  साथ शुरुआत किया और उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और उनको शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ा जाए।

आज के एसएमसी संगोष्ठी का मुख्य उद्देश यही था कि डीबीटी के माध्यम से बच्चों के माता-पिता अभिभावकों के खातों में यूनिफॉर्म, स्वेटर ,जूता मोजा, स्कूल बैग क्रय करने हेतु 1100 रुपए की धनराशि भेजे जाने के प्रति जन समुदाय को जागरूक करना विद्यालयों में बच्चों को प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना आउट ऑफ स्कूल के बच्चों के चिंतन का नामांकन हेतु शारदा कार्यक्रम के बारे में जागरूक करना दिव्यांग बच्चों हेतु समर्थ कार्यक्रम विद्यालयों के संबंध में जागरूक करना ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत ग्राम प्रधानों को समस्त विद्यालयों के संस्करण हेतु प्रेरित करना भारत एवं मिशन के अंतर्गत विद्यालय में गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा हेतु किए जा रहे प्रयासों के बारे में चर्चा करना। आज के इस संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बच्चों ने मन मोह देने वाला कार्यक्रम पेश किया जिससे उन सबने मन मोह लिया।

आज के इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता उमेश चंद जयसवाल, ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला जी, खण्ड विकास अधिकारी डॉ सुशांत सिंह, जिला महामंत्री राजेश यादव, मण्डल अध्यक्ष मुजुरी शेषनाथ सिंह, मंडल अध्यक्ष पनियरा रुपेश शर्मा, मंडल महामंत्री नरसिंह, मंडल मंत्री अरविंद सिंह, खण्ड के शिक्षक गण/शिक्षिका एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
संगोष्ठी का कुशल संचालन शिक्षक अरविंद पांडेय ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.