प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती-अजय दीक्षित
छात्रा को महाविद्यालय ने किया पुरस्कृत
जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में शमा परवीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था
भिटौली से रामरतन पासवान की रिपोर्ट
देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर नौ दिसंबर को नेहरु युवा केंद्र महराजगंज ने जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन विकास भवन सभागार में किया था। जिसमें सभी ब्लाकों से छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। जिसके निर्णायक डा. दिवाकर सिंह, डा नंदिता मिश्रा,डा विजयानंद मिश्र रहें।इस प्रतियोगिता में परतावल क्षेत्र के पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा शमा परवीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।जिसे जिला प्रोवेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी ने एक हजार रूपए का चेक देकर पुरस्कृत किया था।छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक अजय कुमार दीक्षित, संरक्षक डा अजय कुमार पांडेय, प्राचार्य योगेश कुमार दूबे, साधुशरण दीक्षित पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य सुशील शुक्ल ने संयुक्त रूप से मेडल व ट्राफी देकर शुक्रवार को पुरस्कृत किया। अजय कुमार दीक्षित ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती।मंच से ही प्रतिभाएं निखरती है।
संरक्षक डा.अजय कुमार पांडेय ने कहा कि अनुशासन के साथ मन से लगने पर मंज़िल जरुर मिलती है।
डा रुकनुद्दीन, धर्मेंद्र पटेल, हैप्पी सिंह, बृजेश्वर सिंह,अजय कुमार यादव, अमित यादव, मनोज कुमार गौड़, निरंजना त्रिपाठी,नम्रता सोनी,सोनी राज आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
Post a Comment