आंगनबाड़ी योजना को सरल, सुगम व पारदर्शी बनाने का कार्य करेगा स्मार्टफोन - अमन मणि त्रिपाठी
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज द्वारा प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यो को सुगम, सरल व पारदर्शी बनाने हेतू शुरू की गई स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत आज नौतनवा नगर की कुल 42 आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्रियों में मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने सयुक्त रूप से स्मार्टफोन वितरित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि "स्मार्टफोन मुहैया कराने के पीछे सरकार का प्रयास आंगनबाड़ी योजना को और पारदर्शी बनाना है। स्मार्ट फोन से लैस होने के बाद विभागीय योजनाओं को ज्यादा प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकेगा। इसका पहला फायदा डेटा रीयल टाइम अपडेट होगा और दूसरा भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।
विशिष्ट अतिथि ने बताया कि "प्रदेश में इस समय 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं, स्मार्टफोन में अपलोडेड पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया विभागीय दैनिक कार्यों की प्रविष्टियां अंकित करेंगी तथा वीडियो संदेश, डाक्यूमेंट्स, प्रचार सामग्री आदि सीधे राज्य स्तर से प्रसारित किया जा सकता है, लाभार्थी के डाटा फीडिंग के साथ-साथ उन्हें दी जाने वाली सभी सेवाओं का अनुश्रवण किया जा सकेगा।
इस अवसर पर शाहनवाज खान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रह्लाद प्रसाद,कार्यक्रम के आयोजक बाल विकास परियोजना के प्रधान लिपिक ब्रिजेश श्रीवास्तव, बन्टी पाण्डेय,प्रमोद पाठक, राजकुमार गौड़,विनोद मिश्रा, भीम गौतम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री फरहत,बन्दना,कवलजीत कौर, संतोषी, गीता, किरन शर्मा, शबनम शगुफ्ता, सुमन शर्मा, उषा देवी, संध्या त्रिपाठी, रीतू यादव, रसोइया संघ के ब्लाक अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment