योगी ने 15 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, आज से संचालन शुरू
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
नगर निगम परिसर में मुख्यमंत्री ने पांच मंजिला नवीन सदन भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया और ततपश्चात भवन का निरीक्षण किया। इसी भवन में स्थित इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम आईटीएमएस फेज वन का शुभारंभ करने के साथ ही इसके कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आईटीएमएस से यातायात प्रबंधन के साथ ही गोरखपुर की सुरक्षा में भी मदद मिलेगी।
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम के महापौर सीताराम जायसवाल की पहल पर संकलित बुकलेट "मुस्कुराइए आप गोरखपुर में हैं" का विमोचन किया। इस बुकलेट में गोरखपुर महानगर के धरोहरों से लेकर अद्यतन विकास तक को संजोया गया है।
नगर निगम में आयोजित लोकार्पण.शिलान्यास समारोह के पूर्व मुख्यमंत्री ने शास्त्री चौक पर महानगर में चलने वाली आधुनितकतम 15 इलेक्ट्रिक एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आज से आप इन इलेक्ट्रिक बसों की यात्रा का आनंद ले सकते, गोरखपुर को कुल 25 ऐसी बसें मिली है जिनमें से 15 का संचालन आज से प्रारंभ हो जाएगा। विद्युत से चार्ज होने वाली इन बसों से धुंआ न निकलने के कारण प्रदूषण भी नहीं होता है।
मुख्यमंत्री ने इस बात पर खुशी जताई की गोरखपुर में पहली इलेक्ट्रिक बस की चालक गोरखपुर की ही बेटी पूजा प्रजापति है। यह नारी सशक्तिकरण का नायाब उदाहरण है।
मंच पर योगी ने दो लोगों को मृतक आश्रित नियुक्ति पत्रए स्पर्श विद्यालय के दो दिव्यांग बच्चों को क्रिकेट किट, दो सफाईकर्मियों की मेधावी बेटियों को लैपटॉपए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के दो लाभार्थियों को आवास की चाबी दो स्ट्रीट वेंडरों को प्रमाण पत्र व दो सफाईकर्मियों को प्रशस्ति पत्र तथा उपहार प्रदान किया।
Post a Comment