SONAULI: NATIONAL HIGHWAY-24 पर दुर्घटना में बाइक सवार ने गवाई जान, शिनाख्त - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

SONAULI: NATIONAL HIGHWAY-24 पर दुर्घटना में बाइक सवार ने गवाई जान, शिनाख्त


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स
सोनौली/नौतनवा-महराजगंज।

इंडो नेपाल बॉर्डर हाइवे पर सोनौली नगर के गजरजोत व कोतवाली के बीच आज सुबह एक बाइक व एक कार में आमने सामने से टक्कर हो गई, टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, मगर मौके पर मृतक युवक की पहचान नही हो सकी।


सूत्रों से मिले खबर के मुताबिक इंडिगो कार नम्बर यूपी 53 7172 चालक का नाम चैतू व बाइक नम्बर यूपी 56 0918 डिस्कवर है, बाइक के रजिस्ट्रेशन में, गोबिंद गुरुंग पुत्र हरि बहादुर गुरुंग, पता गौतमबुद्ध नगर वार्ड नम्बर 14 नगर पालिका नौतनवा है, सूत्रों के मुताबिक उक्त बाइक की बिक्री किसी को कर दिया गया था, जिसका लिखापढ़ी स्टैम्प पर हुआ था। 

सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार मृतक युवक की पहचान मोनू अंसारी पुत्र जीनत परसामलिक थाना क्षेत्र के दोगहरा गांव का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है। पुलिस इंडिगो कार को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.