people in Sonauli markets: विगत 18 माह से उजड़े बाजार में लौटी रौनक, सोनौली के बाजारों में उमड़े लोग - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

people in Sonauli markets: विगत 18 माह से उजड़े बाजार में लौटी रौनक, सोनौली के बाजारों में उमड़े लोग



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

सोनौली/नौतनवा-महराजगंज।


(COVID-10) कोविड-19 के प्रकोप से लगे लॉक डाउन ने सोनौली की बाजारों को पूरी तरह से मंदा कर दिया था जबकि लॉक डाउन खुलने के बावजूद जहा भारत के अन्य (MARKET/CITY/VILLEGE) नगरों/कस्बो बाजार गुलजार थे वही सोनौली की बाजार में मातम जैसा माहौल था, मगर जैसे नेपाल ने बॉर्डर खोलने का ऐलान किया तो फिर सरहदी नगर के सोनौली में लोगो की भीड़ नजर आने लगी।


बताते चले कि बिगत 18 माह से अधिक समय तक कोरोना के लहर थमने का बावजूद सोनौली की बाजारों में रौनक नही लौट पाई कारण सोनौली का बाजार पूर्ण रूप से नेपाली ग्राहकों के भरोसे पर चलता है, जिस वजह से यहां के दुकानों के अधिकतर शटर बंद ही रहते थे, मगर जैसे ही नेपाल ने अपने देश की सीमा को भारतीय लोगो के लिए खोला तो सोनौली के दुकानदारों की जान में जान आई।


हालांकि इस बार की दशहरा पर्व की तरह दीपावली पर्व भी फीकी रहने की आसार है, क्योकि नए नियमो के साथ सभी पर्व मनाने की अधिसूचना जारी किया गया।


कुल मिलाकर देखा जाय तो इस समय सोनौली की बाजारों में पूर्व की भांति नेपाली खरीदार नजर आ रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.