Municipal election in sonauli-2022: edition:-3! बीजेपी, सपा, कांग्रेस, में मंथन शुरू, चेयरमैन प्रत्याशी कौन होगा, किसको मिलेगी टिकट
प्रथम मीडिया नेटवर्क
स्पेशल रिपोर्ट: सोनौली महराजगंज।
नगर निकाय चुनाव 2022 में इस बार सभी राजनीतिक दल अपने अपने अपने प्रत्याशियों का चयन शुरू कर दिए है, राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो प्रत्याशियों पर मंथन लगातार हो रहा है, इस बार नगर पंचायत सोनौली की निकाय पर किस पार्टी के प्रत्याशी पर जीत का सेहरा सजेगा किसी को पता नही है।
जानकारी देते चले कि, भारत के अंतिम छोर पर स्थित सोनौली नगर पंचायत भारत नेपाल के सीमा पर बसा एक कस्बा है जो बिगत चार वर्ष पूर्व ही छः ग्रामसभाओं को मिला कर एक नगर पंचायत का नींव रखा गया था, सोनौली नगर पंचायत राजनीतिक मुद्दों को लेकर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।
सोनौली नगर पंचायत में इस बार भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, पीस पार्टी सहित भारत व उत्तर प्रदेश में सक्रिय कई पार्टियों के प्रत्याशी मैदान में उतरने वाले है, राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस बार का चुनाव काफी मजेदार होने वाली है, क्योकि इस बार कई प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियां अपने प्रत्याशी घोषित करने वाले है।
हालांकि अभी चुनाव आने में काफी लंबा फासला है, मगर प्रत्याशी अभी से मैदान में है, इस समय जिनकी चर्चा ए आम है उनका लिस्ट क्रम वार निम्न है, मौजूदा चेयरवूमेन सोनौली, कामना त्रिपाठी के पुत्र चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी, पूर्वजिला पंचायत सदस्य व सोनौली नगर से चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा।
वही नगर में अपनी पकड़ बना रहे है लोगो में है- सपा से हबीब खान, सपा से वकील अहमद, सपा से बैजू यादव, महेन्द्र जायसवाल, सोनू साहू, अभी यह लिस्ट सिर्फ उनकी है जो नगर पंचायत सोनौली में बैठक कर रहे है, मगर इस बार चेयरमैन प्रत्याशी के रूप में दावेदारी में करीब 20 की संख्या होने के आसार नजर आ रहे है।
क्रमशः👇
"4"
Coming soon with big news about Municipal election in sonauli
Post a Comment