Municipal election in sonauli-2022: edition:-2! चेयरमैन चुनाव में पार्टी सिम्बल से कई प्रत्याशियों के बदल जाएंगे चेहरे
प्रथम मीडिया नेटवर्क
स्पेशल रिपोर्ट: सोनौली महराजगंज।
2022 के नगर निकाय चुनाव में इस बार कई पार्टी अपने सिम्बल पर चुनाव लड़ाने के लिए प्रबल प्रत्याशी नेताओं का सर्वे शुरू कर दिया है। इस बार सोनौली नगर पंचायत में "कांटे की टक्कर" होने की "चर्चा ए आम" है। हर पार्टी सोनौली नगर में अपना जीत बनाना चाहती है, इस लिए नए रूप रेखा का खाका तैयार किया जा रहा है।
सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि, इस बार एक प्रमुख पार्टी अपने प्रत्याशी पर सर्वे शुरू कर दिया है। पार्टी सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली है कि, इस बार नगर पंचायत सोनौली से एक चर्चित व प्रभावशाली चेहरा लांच होना है, हालांकि अभी इसकी स्पष्टीकरण नही किया गया है कि वह प्रमुख पार्टी का मुख्य चेहरा कौन है। मगर सोनौली में चर्चा का बाजार गर्म है।
पिछले चार वर्षो से सक्रिय प्रतिनिधित्व को मौका
चेयरमैन चुनाव को लेकर अब से ही खाका तैयार किया जा रहा है, लोग अपने अपने समर्थकों से संपर्क बढ़ा रहे है, नगर के कई स्थानों पर अपना बैठके कर रहे है। पार्टी सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली है कि, वही टिकट का दावेदार होगा जो पिछले चार वर्षों से सक्रिय भूमिका में जनता के बीच रहा है।
बताते चले कि अभी निकाय चुनाव में करीब 1 वर्ष का समय है, मगर पिछले चुनाव की भांति इस बार चेयरमैन पद के दावेदारी को लेकर प्रत्याशी छः माह पहले नही बल्कि इस बार एक वर्ष पहले मैदान में उतर जनसंपर्क रहे है।
जानकारी देते चले कि पिछले चार वर्षों से अंडरग्राउंड हो चुके वह प्रत्याशी भी अपना दम खम जनसंपर्क में लगा रहे है जो खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्रमशः👇
"3"
Coming soon with big news about Municipal election in sonauli
Post a Comment