ग्रामप्रधान संगीता देवी व प्रधान प्रतिनिधि विजय मद्धेशिया के अध्यक्षता में ग्रामपंचायत में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ग्रामप्रधान संगीता देवी व प्रधान प्रतिनिधि विजय मद्धेशिया के अध्यक्षता में ग्रामपंचायत में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

 



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

नौतनवा महराजगंज।

सम्मानित किए गए लोग इस प्रकार है

वार्ड नं एक से मोहन चौधरी दो से इम्तियाज अन्सारी तीन से रामदेव चार से श्रीकांति पांच से माधव प्रसाद छः से जितेन्द्र प्रजापति सात से फेंकनी देवी ग्यारह से फूलमती देवी बारह से राजेन्द्र चौधरी व वार्ड नम्बर तेरह से पूजा पासवान और रोजगार सेवक उपेन्द्र प्रजापति कंप्यूटर ऑपरेटर रामप्रकाश त्रिपाठी  और सहयोगी भदई प्रसाद दिलीप यादव कपिल पासवान सफाईकर्मी शिवसागर चौधरी योगेन्द्र यादव एवं इनके दो सहयोगियों को अंगवस्त्र एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.