राकांपा कामगार सेल व महाराष्ट्र पोलीस बॉयज द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर बोईसर में सम्पन्न
बोईसर:
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कामगार सेल व महाराष्ट्र पुलिस बॉयज के माध्यम से युवा कामगार नेता विशाल मोहोड़ के नेतृत्व में बोईसर के यशवंत सृष्टि में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
राष्ट्रवादी जनतागढ़ कार्यालय में इंफीगो आयकेयर हॉस्पिटल के सहयोग से इस नेत्र दान शिविर में 110 लोगो के आंख की जांच की गई।
इस मौके पर राष्ट्रवादी पार्टी के बांधकाम सभापति शीतल धोड़ी, युवक तालुका अध्यक्ष श्रेयस पाटिल,योगेश राऊत,राजेश पाटिल,श्रुति विशाल मोहोड़,रविन्द्र पाटिल,सतीश ठाकुर,पप्पू दिवेकर, राहुल ठाकुर, तन्मय पाटिल, साजिद, सलीम शेख, पंकज गायकवाड़, प्रशांत राऊत, रोहन ठाकुर, प्रकाश पालसतकर व दिनेश तरे उपस्थित रहे।
Post a Comment