नौतनवा स्थित विष्णुपुरी छट्ठ घाट पर लगे शुभ संकेतक "शंख" का उद्दघाटन कर आमजन को समर्पित की गई
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
त्यौहारो के देश भारत मे डूबते सूर्य को अर्घ देने की परम्परा के पर्व छट्ठ पर्व पर आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने नौतनवा स्थित विष्णुपुरी छट्ठ घाट पर लगे शुभ संकेतक "शंख" का उद्दघाटन कर आमजन को समर्पित किया।
नगर के सभी छट्ठ घाटों पर छट्ठ माता की प्रतिमा,तोरणद्वार, सजावट, लाइटिंग,पानी मे डूबने से बचाने के लिए रस्सी,झालर, एलईडी टीवी व स्वागत पोस्टर के अलावा A टू Z व्यवस्था नगर पालिका द्वारा हर छट्ठ घाट पर की गई हैं इससे सभी घाट सुन्दर व स्वच्छ दिखाई दे रहा हैं और धीरे-धीरे महिलाओं का आना भी प्रारम्भ हो गया हैं।
उद्दघाटन अवसर पर उत्त्साहित गुड्डू खान ने अपनी अपार खुशी का इजहार करते हुए कहा कि "आज हमारी शंख लगाने की सोच को उस समय नई उड़ान मिली जब विष्णुपुरी छट्ठ घाट पर लगे शंख का उद्दघाटन कर आमजन को समर्पित की गई। इस शंख को देखने दूर-दराज से लोगो का हुजूम छट्ठ घाट पर उमड़ रहा है जिसे देख हमे अपार खुशी हो रही हैं।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी बीरेन्द्र कुमार राव, थानाध्यक्ष नौतनवा राजेश पाण्डेय, सभासद शाहनवाज खान, बन्टी पाण्डेय, भानू कुमार, दिलीप जायसवाल, बृजेश मणि त्रिपाठी, प्रमोद पाठक, अमित यादव, मो0 शकील, विशाल, प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह,अशलान खान, कमाल अहमद, संतोष,सद्दाम हुसैन,दुर्गा प्रसाद, सुनील गौड़ के अलावा नगर पालिका कर्मी उपस्थित रहे।
Post a Comment