तस्करों ने काटा सागौन का पेड़, एक पर मुकदमा भेजा गया जेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

तस्करों ने काटा सागौन का पेड़, एक पर मुकदमा भेजा गया जेल



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

पनियरा महराजगंज।

महराजगंज पनियरा बाकी रेंज के बेलासपुर बीट के जंगल बुधवार शाम करीब पांच बजे सागौन का पेड़ काट बोटा बनाकर साइकिल पर लादकर अभियुक्त राजाराम गुप्ता पुत्र श्याम सुन्दर निवासी- बड़हरा बरईपार थाना श्यामदेउरवा को मौके से गिरफ्तार कर 26 फॉरेस्ट एक्ट में कार्यवाही करते हुये जेल भेजा गया । जो पूर्व के 8 केसों में वांछित था। वन क्षेत्राधिकारी जगदम्बा पाठक ने अपने वन विभाग के टीम के साथ गश्त पर निकले थे। इसी दौरान  में सागौन के पेड़ की कटान की सूचना मिली। वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची तो तस्कर सागौन पेड़ काटकर बोटा बनाकर साइकिल पर लादकर ले जाते समय  वनकर्मियों ने पकड़ कर जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.