Marg Behin Government Inter College Dulha Sumali:- मार्ग बिहीन राजकीय इंटर कालेज दुल्हा सुमाली - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Marg Behin Government Inter College Dulha Sumali:- मार्ग बिहीन राजकीय इंटर कालेज दुल्हा सुमाली



ककरहवा।

नौगढ़ तहसील के बर्डपुर ब्लाक अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज दुल्हा सुमाली (ककरहवा) मे स्थित है। कोविड 19 के बाद विद्यालय एक जुलाई से ही विद्यालय खुल गया और 16 अगस्त से ही बच्चो का भौतिक रूप से कोविड नियमो का पालन करते हुए शिक्षण कार्य चल रहा है इससे बच्चो की चहल कदमी शुरू हो गई है। परन्तु सड़क मार्ग से महज 200 मीटर की दूरी पर विद्यालय स्थित है।


बच्चे राजकीय इंटर कालेज दुल्हा सुमाली मे पहुंच रहे है। और रास्ता विहीन है, बच्चो की संख्या बढ़ता ही जा रहा है, और विद्यालय मे बच्चो के बैठने की सुविधाओ का अभाव है। क्षेत्र के कई विद्यालयो मे संपर्क कर बेंच डेस्क की व्यवस्था कर रहे है,बच्चे जमीन पर बैठ रहे है।


अभी तक बच्चो का किताब उपलब्ध नही हो पाया है बीआरसी पर बुलाकर भी छःसे आठ के बच्चो का किताब लेने के लिए तीन बार बर्डपुर गया फिर भी किताब यह कहकर नही दिया गया कि अभी परिषदीय विद्यालयो मे ठेकेदार द्वारा किताब पहुंचाया जा रहा है, विद्यालय मे बच्चो का मिड डे-मील के लिए न तो राशन है न ही बर्तन है भोजन कैसे बनेगा। 


राजकीय इं• का• दुल्हा सुमाली (ककरहवा)के इंचार्ज प्रधानाचार्य मोनू कुमार मौर्या ने बताया कि सभी समस्याओ से जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत करा दिये जाने के बावजूद भी विद्यालय मे अभी तक कोई सुविधा उपलब्ध नही हो पाया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.