एम्बुलेंस पायलटों व ई एम टी के उत्पीड़न को देखते हुए भाकपा माले ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एम्बुलेंस पायलटों व ई एम टी के उत्पीड़न को देखते हुए भाकपा माले ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन



प्रथम24 न्यूज़

निचलौल, धीरज वर्मा


शुक्रवार को निचलौल तहसील परिसर में भाकपा माले के जिला सचिव  कामरेड हरिश्चंद्र व कमेटी के अन्य सदस्यों ने एम्बुलेंस के पायलटों व ई एम टी के उत्पीड़न को देखते हुए उपजिलाधिकारी निचलौल को तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया। भाकपा माले के सदस्यों ने अपनी मांग को रखते हुए बताया कि एम्बुलेंस पायलटों व ई एम टी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन तय किया जाए और जिन कर्मचारियों को अपने सर्विस से मुक्त किया गया है उन्हें फिर से बहाल किया जाए साथ ही एम्बुलेंस पायलटों व ई एम टी कर्मचारियों को भी कोरोना वालंटियर्स के पद से शुशोभित किया जाए व सेवा के दौरान मृत्यु होने पर निर्धारित मुआवजा दिया जाए।इस दौरान 

जिला कमेटी के सदस्य बेचू कसौधन, साबिर अली, जमुना भारती, सुग्रीव चौहान एवं महेश गुप्ता शामिल रहे l


यह भी जाने-

                 अपने साथ हो रहे उत्पीड़न को देखते हुए एम्बुलेंस पायलट व ई एम टी के लगभग 19000 कर्मचारी सरकार के नीतिओ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे । धीरे धीरे यह प्रदर्शन प्रदेश स्तर तक जा पहुँचा और पिछले माह 23 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक शांतिपूर्ण तरीके से चला। जिसमें एम्बुलेंस पायलटों व ई एम टी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पाण्डे को जेल भी हुआ। इन कर्मचारियों का कहना है कि सितम्बर 2019 में हुए समझौते के आधार पर इनको 8 घण्टे की सेवा के बदले 16000 रुपया मानदेय दिया जाना चाहिए जो कि अभी तक समझौते को पूर्ण नहीं किया गया।

साउथ की कंपनी जी भी के ई एम आर आई  द्वारा टेंडर के माध्यम से 102,108 व ए एल एस की सेवा दी जाती थी,लेकिन कुछ समय बाद ए एल एस के कर्मचारियों को इस टेंडर में पद से मुक्त कर दिया गया। ऐसे कर्मचारियों को बहाल करने व अपनी तय वेतन के लिए ही प्रदर्शन किया जा रहा  हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.