निचलौल में बिजली ठीक करते समय संविदा कर्मी झुलसा
प्रथम24 न्यूज़
धीरज वर्मा
यूपी के जनपद महराजगंज के निचलौल नगर कस्बे के हर्रेडीह वार्ड में आज विधुत विभाग का एक संविदा कर्मी झुलस गया, जिसे तत्काल निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
मिली जानकारी अनुसार विद्युतकर्मी ट्रांसफार्मर पर वायर ठीक कर रहा था तभी अचानक विद्युत सप्लाई आ गयी हालांकि निचलौल उपकेंद्र से विद्युत सप्लाई बंद कर दी गयी थी।उसके बावजूद अचानक बिजली आजाने से संविदा कर्मी मौके पर ही झुलस गया जिसे आस पास के लोगों द्वारा आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य निचलौल ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के पश्चात डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Post a Comment