उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल युवा जिला इकाई के तत्वाधान में शुरू हुआ वैक्सिनेशन आज नगर के गोरखा समाज सेवा समिति के लोगों को वैक्सीनेशन कराया गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल युवा जिला इकाई के तत्वाधान में शुरू हुआ वैक्सिनेशन आज नगर के गोरखा समाज सेवा समिति के लोगों को वैक्सीनेशन कराया गया



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

नौतनवां- महाराजगंज

भारत-नेपाल के सरहद पर स्थित नौतनवा नगर को कोरोना वायरस से बचाव हेतु संकल्पित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल टीम द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व सहयोगियों द्वारा नगर के सभी नागरिकों से अपील किया जा रहा कि अपना और अपने परिवार को वैक्सीन जरूर लगवाएं, वही संगठन के युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने कहा की अपने नगर में कोई भी व्यापारी व व्यक्ति वैक्सीनेशन के बिना रह न जाए इसी को मद्देनजर रखते हुए दिनांक 5 जुलाई को गोरखा समाज सेवा समिति के 180 लोगों को वैक्सीन लगवाया गया इसके साथ अन्य समुदाय के लोगो का भी वैक्सीनशन करवाया गया। उक्त दौरान युवा जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा व्यापार मंडल का यह अभियान लगातार चलता रहेगा, जिस तरह हम लोगों ने विगत 2 महीने से वैक्सीनेशन को जोर देते हुए जनता से वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किये उसी के फलस्वरूप जनता ने भी उक्त अभियान को सफल बनाते हुए भरपूर योगदान दिए जिसके लिए मैं उनका आभारी रहूंगा।


उक्त कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, इंजीनियर रमेश चंद गुप्ता, मनोज अग्रवाल, किशन खेतान, बंटी श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, राजा वर्मा, पंकज श्रीवास्तव, दिनेश वर्मा, नगर अध्यक्ष नौतनवा संतोष जायसवाल, युवा नगर अध्यक्ष मनोज कसौधन, रोहित जायसवाल ,राज कश्यप समेत तमाम पदाधिकारी और व्यापारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.