जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में आबकारी विभाग और अनुज्ञापियों कि बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न
महराजगंज जिला ब्यूरो: जितेन्द्र निषाद
आज जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में आबकारी विभाग और अनुज्ञापियों कि बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शराब विक्रेता यह सुनिश्चित करें कि देशी शराब की शत-प्रतिशत बिक्री टेट्रापैक में हो। इससे न सिर्फ अवैध शराब की बिक्री रुकेगी, बल्कि राजस्व चोरी को भी रोका जा सकेगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी शराब विक्रय केंद्रों को निर्देश दिया गया है, कि दुकान पर नियमानुसार सीसी कैमरा और रेट-लिस्ट को जरूर लगायें। अगर ये दोनों चीजें दुकान पर नहीं मिलती तो कोई भी कारण स्वीकार्य नहीं होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ जगहों से शराबियों द्वारा अभद्रता की खबरें प्राप्त हुई हैं, जो कि कतई स्वीकार्य नहीं हैं। इसे रोकने के लिए शराब विक्रेता सभी जरूरी उपाय सुनिश्चित करें और आवश्यक होने पर पुलिस की सहायता लें।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शराब व्यवसायी नियमों का पालन करें और पुलिस सहायता की जरूरत पड़ने पर संपर्क करें। पुलिस उनकी हर संभव सहायता सुनिश्चित करेगी।
इससे पूर्व जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक का उद्देश्य न सिर्फ राजस्व वृद्धि बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करना है बल्कि इसका प्रमुख उद्देश्य जनपद में नियमानुसार और सुरक्षित शराब बिक्री को सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी थोक और फुटकर अनुज्ञापियों से कहा कि लाइसेंस हेतु निवेश मित्र पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें।
बैठक में अपर उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार, सभी आबकारी निरीक्षक अन्य संबंधित अधिकारी और थोक व फुटकर अनुज्ञापी उपस्थित थे।
Post a Comment