कोल्हुई युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में मासिक बैठक सम्पन्न
सुनील कुमार
कोल्हुई/महाराजगंज
जनपद के कोल्हुई बाज़ार अंतर्गत स्थित यश इंटरनेशनल होटल में कोल्हुई युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में महत्वपूर्ण व मासिक बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई जिसमें पदाधिकारियो समेत कस्बे के तमाम व्यापारियों ने भाग लिया ,व्यापारियों के समस्याओं और युवा व्यापार मंडल के विस्तार की नीति पर चर्चा की गई जहा कोल्हुई उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल ने कहा कि संगठन ही वो ताकत है जिससे व्यापारियों को पहचान मिलती है ,सभी व्यापारी को एकजुट रहने की आवश्यकता है वहीं महामंत्री कृष्णा शंकर उपाध्याय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए संगठन के महत्व के बारे में जागरूक किया और कहा की अगर आप व्यापारीगण सांगठित रहेंगे तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको हिला नही पाएगी तथा हमारे राजनीतिक दल भले ही अलग अलग हो लेकिन जहाँ व्यपारियों के पीड़ा की बात आएगी वहां हम सब एक व्यापारी बन कर ही साथ खड़ा रहेंगे जबकि युवा नगर अध्यक्ष देव अग्रहरी ने युवा जोश की ताक़त को निखारने का प्रयास किया और व्यपारियों को एकता के सूत्र में पिरोने की बात की ।
गौरतलब हो उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के लोकप्रिय व कर्मठी डॉक्टर धर्मेन्द्र शाही को युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के स्वास्थ्य संचार मंत्री पद के रूप में मनोनीत किया गया जहां धर्मेन्द्र शाही ने कहा कि व्यापारियों के बीच एकता का होना बहुत जरूरी है ,मै स्वास्थ्य विभाग के तरफ से व्यापारियों का समय समय पर स्वास्थ्य विभाग का कैंप लगवाकर सेवा करता रहूंगा , इस दौरान डॉक्टर धर्मेन्द्र शाही युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष देव अग्रहरि और उपाध्यक्ष अभिषेक रोनियार की जमकर सरहाना किया जिनके नेतृत्व में कोल्हुई कस्बे में वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाकर लोगो को जागरूक किया गया और 250 व्यापारियों के बीच कोरोना टीकाकरण का सफल संचालन किया गया। उक्त बैठक में युवा वरिष्ठ संगठन मंत्री अशोक कसौधन , युवा वरिष्ठ महामंत्री गणेश मद्धेसिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रिजलेश गुप्ता, युवा कोषाध्यक्ष अजीज़ खान, वरिष्ठ संगठन मंत्री मनीष वर्मा, युवा संयुक्त मंत्री मोहन प्रजापति, वरिष्ठ युवा संरक्षक भाई उपेंद्र सिंह,युवा संरक्षक संजय पांडेय,युवा संरक्षक रियाज़ गारमेंट, संगठन मंत्री रवि गोंड़, युवा महामंत्री महेश अग्रहरी उपाध्यक्ष,अफ़रोज़ खान,युवा संगठन मंत्री रिंकू पांडेय, वरिष्ठ महामंत्री शहजाद खान, सूचना एवं प्रसार मंत्री विपिन सिंह, युवा संगठन मंत्री विनीत सिंह,संगठन मंत्री बृजेश चौरसिया, संगठन मंत्री बैजनाथ वर्मा, संगठन मंत्री राहुल शाह, युवा मीडिया प्रभारी अरशद अंसारी, वरिष्ठ युवा मीडिया प्रभारी विनोद वर्मा, संगठन मंत्री अख्तर अंसारी, संगठन मंत्री ओम मद्धेसदिया, संगठन मंत्री दीपक मद्धेसिया , संगठन मंत्री पवन अग्रहरी, युवा सूचना मंत्री पवन कसौधन, संरक्षक आसिफ खान, संरक्षक सेराज खान, संरक्षक बिंदु जायसवाल, वरिष्ठ सलाहकार राममिलन जायसवाल सलाहकार डॉक्टर विवेक मिश्र, संरक्षक सेराज खान, सैफ खान, समेत नजरू खान, पवन गुप्ता, मनोज गुप्ता गणेश गुप्ता आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment