पत्नी और भाई निर्विरोध हुए थे निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य, घर घर में बंटी मिठाई - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पत्नी और भाई निर्विरोध हुए थे निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य, घर घर में बंटी मिठाई




कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई का सिलसिला जारी, बांटी मिठाईयां

       

महराजगंज जिला प्रभारी: जितेन्द्र निषाद

पनियरा ब्लाक के राणा अमरजीत सिंह ने अपने पत्नी गुड्डी सिंह व भाई विश्वजीत सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वोध  निर्वाचित क्षेत्र के पनियरा ब्लाक के ग्राम सभा सोनबरसा व जंगल बडाहरा में घर घर बांटे मिठाईयां और 

केन्द्र सरकार के मंत्रिमंडल में कैबिनेट के राज्य बित्त मंत्री बने पंकज चौधरी को बधाई देने हुए  बुधवार और बृहस्पतिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वोध चुनें गए वार्ड में घर घर जाकर मिठाई बांटकर किया खुशी का इज़हार । भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित उनके समर्थकों ने बुधवार व बृहस्पतिवार को सोनबरसा और जंगल बडाहरा सहित  जगह-जगह एक-दूसरे को मिष्ठान वितरण किया और मिठाई खिलाया।


पनियरा ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड संख्या ,49से गूड्डी सिंह पत्नी राणा अमर जीत सिंह  -सोनबरसा के ग्राम सभा से निर्वोध निर्वाचित और जंगल बडाहरा से क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वोध  निर्वाचित -54 विश्वजीत सिंह भाई राणा अमरजीत सिंह ने भाई व पत्नी दोनों के दोनों जगह से निर्विरोध निर्वाचित होने पर तथा  सांसद पंकज चौधरी को केन्द्र सरकार में कैबिनेट में राज्य बित्त मंत्री बनाए जाने पर आतिशबाजी चलाकर व एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जमकर खुशी का इजहार किया। तथा दोनों वार्डों में घर घर जा कर मिठाई बितरण किया जिस मौक़े पर राणा अमरजीत सिंह ,सुधीर सिंह, शैलेश शर्मा,भगवन्त यादव, राजेन्द्र चौरसिया, नौशाद आलम, गोल्डेन पहलवान, विश्वजीत सिंह,राजेश चौधरी आदि लोग थे मौजूद।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.