निचलौल सर्राफ़ा मण्डल ने दी पंकज चौधरी को बधाई
प्रथम24 न्यूज़
धीराजवर्मा
सांसद पंकज चौधरी छठवीं बार अपनी जीत का परचम लहराने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में बना पाए जगह।महराजगंज जिला पर चार बार लगातार और दो अन्य बार जीत हासिल कर लोगों के दिलो में घर कर गए हैं।उनके इसी लोकप्रियता के चलते उन्हें वित्त राज्य मंत्री का औदा भी मिला है। सांसद पंकज चौधरी को
केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान मिलते ही निचलौल के सर्राफ़ा कारोबारियो में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी।निचलौल सर्राफ़ा मंडल के अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि हम सब एक दूसरे को मिठाई खिला व आतिशबाजी कर अपनी खुशियों को अंजाम दे रहे हैं और माननीय मंत्री जी के स्वागत के लिए हम लोग उनका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व भाजपा प्रत्याशी व सर्राफ़ा मण्डल अध्यक्ष अनिल वर्मा, धीरज वर्मा साथ मे प्रतिष्ठित व्यापारी गौरी अग्रवाल, अशोक वर्मा ,पूर्व नगर अध्यक्ष संतोष अग्रहरि,सभासद भोलू यादव,अभिषेक सिंह विशेन,मनीष खड़किया राकेश वर्मा,व अन्य भाजपा कार्यकर्ता व व्यापारीगण मौजूद रहे!
Post a Comment