सम्पूर्ण समाधान दिवस मु0बाद गोहना में जिलाधिकारी अमित सिंह बसल की अध्यक्षता में सम्पन्न
आजमगढ़ मंडल ब्यूरो: राजीव शर्मा
मऊ :- जनपद मऊ में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनसमस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में शासन के निर्देश पर सम्पूर्ण समाधान दिवस मु0बाद गोहना जिलाधिकारी अमित सिंह बसल की अध्यक्षता में आज दिन शनिवार को सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को एक-एक करके मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सुनी गई। सुनवाई के समय फरियादियों की जो भी समस्याएं थी उसके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि जो भी ब्यक्ति अपनी समस्या लेकर तहसील दिवस में आता है उसकी समस्याओ को अवश्य सुने एवं जल्द से जल्द समस्या का समाधान करे, इसमे लापरवाही न हो। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुरेश सिंह पुत्र हरिद्वार सिंह ग्राम रसूलपुर द्वारा सीमांकन के संबंध में, मनोज पुत्र इंद्रदेव यादव ग्राम जमुई द्वारा चकमार्ग पर अतिक्रमण के संबंध में, विद्यावती देवी पत्नी बृजेश द्वारा भूमिधरी से विपक्षी का अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में, कतवारू पुत्र गंगा राय द्वारा रास्ते पर अवशेष अवरोध पैदा करने के संबंध में, राजेन्द्र कुमार पुत्र उपेन्द्र सिंह द्वारा सीमांकन कराकर कब्जा दिलाने के संबंध में, लाल बहादुर पुत्र रामबृक्ष द्वारा आ0न0-201 में निर्मित में अवरोध उत्पन्न करने के संबंध में, उर्मिला पत्नी रमेश चन्द्र ग्राम आवासीय पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा करने के सम्बंध में प्रर्थना दिया गया। उक्त अवसर पर 52 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये एवं मौके पर 02 प्रार्थना पत्रो का निस्तारण कर दिया गया।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, उप जिलाधिकारी मु0बाद गोहना आशुतोष राय, डी0एफ0ओ0, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, , परियोजना निदेशक, उप कृषि निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता नलकूप, अधिशासी अभियंता आर0एस0, जिला गन्ना अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धनपाल सिंह, सी0ओ0 मु0बाद गोहना, तहसीलदार, मु0बाद गोहना, दिनकर मौर्या, दुर्गेश सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
Post a Comment