पूर्वांचल की धरती पर अमिट छाप बना चुकी महराजगंज जनपद की युवा व्यापारिक संगठन के अगुवा संतोष अग्रहरी ने मेडिकल टीम को फास्ट फूड का किट एवं स्टीम मशीन वितरण कर मेडिकल टीम का उत्तसाहवर्धन किया
अमजद अली
नौतनवा महराजगंज।
उप्र उद्योग व्या.प्र. मंडल युवा जिला इकाई ने आज नौतनवा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौतनवा में covid-19 का वैक्सीनेशन के क्रम में डाक्टरों की टीम को फास्ट फूड का किट एवं स्टीम मशीन वितरण कर मेडिकल टीम का उत्तसाहवर्धन किया।
इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा, डॉ इंद्रजीत सिंह, एल एम ओ शिफाली गुप्ता, फार्मासिस्ट संजय जायसवाल स्टाफ अमिशा विलियम, प्रेम लता, टीवी विभाग राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, संदीप पांडे, वार्ड बॉय महेंद्र गौड़, फर्स बहादुर भंडारी को फ़ास्ट फ़ूड किट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी, जिला उपाध्यक्ष किशन खेतान, जिलाउपाध्यक्ष मनोज टिबड़ेवाल, वरिष्ठ महामंत्री अनिल श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया, पंकज श्रीवास्तव, राजा वर्मा, सन्त जायसवाल, संजीव बेरीवाला, मनोज गुप्ता, गणेश मद्धेशिया आदि लोग उपस्थित रहे हैं।
Post a Comment