BIG BREAKING NEWS: नौतनवा एसडीएम का स्थानांतरण, जाने क्या कहे व्यापारी... - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

BIG BREAKING NEWS: नौतनवा एसडीएम का स्थानांतरण, जाने क्या कहे व्यापारी...



अमजद अली

नौतनवा महराजगंज।


उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी की अगुवाई में एक बैठक आहूत की गई, इस व्यापारिक बैठक में जिले के सबसे तेजतर्रार एसडीएम प्रमोद कुमार के असमय स्थान्तरण को लेकर भारी नाराजगी व्यक्त किया गया है।


नौतनवा एसडीएम के कार्यों को लेकर व्यापारियों ने कहा कि तहसील क्षेत्र में अपनी एक अलग ही छाप बना चुके आम लोगो के बीच लोकप्रिय, कर्त्तव्य परायण एवं सत्य निष्ठ एसडीएम प्रमोद कुमार का स्थानांतरण औचित्यपूर्ण व समझ से परे है।


व्यापारियों ने जिलाधिकारी महराजगंज को पत्र लिख कर नौतनवा एसडीएम प्रमोद कुमार के प्रस्तावित स्थान्तरण पर तत्काल रोक लगाने की अपील की है।


वही नौतनवा क्षेत्र में जैसे ही एसडीएम प्रमोद कुमार के स्थान्तरण की खबर चर्चा में आई तो आम जन मानस में कौतूहल का विषय बन गया। कुछ लोगो ने यह तक कह दिया कि यह स्थान्तरण राजनीतिक बात हो सकती है।


"नौतनवा बार एशोसिएशन नौतनवा ने भी जिलाधिकारी महराजगंज को लिखा पत्र"


रेवन्यूबार एशोसिएशन नौतनवा ने आज जिलाधिकारी महराजगंज को पत्र लिखते हुवे लिखा कि एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार के स्थान्तरण को तत्काल रोका जाएं, अधिवक्ता संघ ने यह भी कहा कि, सत्यनिष्ठा व ईमानदार एसडीएम जो आम जनमानस में अपनी एक पहचान बना चुका है, उसके असमय स्थान्तरण से पूरा अधिवक्ता संघ ही नही अपितु क्षेत्र की जनमानस में एक गलत संदेश जा रहा है।


इस अवसर पर युवा जिला मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया, जिला उपाध्यक्ष किशन खेतान, जिलाउपाध्यक्ष मनोज टिबड़ेवाल, वरिष्ठ महामंत्री अनिल श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, राजा वर्मा, सन्त जायसवाल, मनोज गुप्ता, गणेश मद्धेशिया आदि लोग उपस्थित रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.