मऊ जिले के 8 और गाँवो में लगेगा विश्वाश कोविड केयर सेन्टर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मऊ जिले के 8 और गाँवो में लगेगा विश्वाश कोविड केयर सेन्टर



आजमगढ़ मण्डल प्रभारी राजीव शर्मा 


मऊ :-  जिले के 8 और गाँवों (भातकोल,पलिया,भदीड़, इटैली, सलाहाबाद, सलेमपुर, सोफीगंज तथा इटौरा चौबेपुर) में शनिवार  05/06/2021 से कार्य करना प्रारम्भ कर देंगे।  विश्वास कोविड केयर सेंटर देश के विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास द्वारा कोविड काल में सम्पूर्ण देश में चलाए जा रहे "गाँव बचाओ अभियान" के अंतर्गत मऊ जिले के 5  गांवों में 30 मई 2021 को "विश्वास कोविड केयर केंद्र" खोले गए थे । इसी कड़ी में द्वितीय चरण में मऊ जिले के 8 और गाँवों में ये केंद्र खोले जा रहे हैं । इन गाँवों के कॉर्डिनेटर/राजीव शर्मा( भातकोल), श्रीराम जयसवाल(पलिया), सतीश सिंह(सलाहाबाद), अभिषेक कुमार सिंह(भदीड़), सुशील कुमार पाण्डेय(इटैली),  राम नरेश यादव (सलेमपुर), सतीश पाण्डेय(सोफीगंज) एवंकॉर्डिनेटर/ग्राम प्रधान सर्वश्री अजय जयसवाल(इटौरा चौबेपुर),ने अपने गाँवों में "विश्वास कोविड केयर केंद्र" खोले जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, कवि कुमार विश्वास और उनकी टीम से जुड़े मऊ जिले के कार्डिनेटर दिल्ली में कार्यरत देवकली देवलास गाँव निवासी कवि देवकान्त पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त किया है।  और सच्चे निष्ठा के साथ लोगो के सेवा करने का संकल्प लिया है। इन केंद्रों के उदघाटन कार्यक्रम का फेसबुक लाइव देखें "देवकली देवलास:एक अदभुत धार्मिक स्थल" फेसबुक पेज (लिंक:  https://www.facebook.com/devkalidevlas  पर शनिवार 05/06/2021 को प्रातः 11 बजे से।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.