बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की 24 करोड़ की संपत्ति कुर्क - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की 24 करोड़ की संपत्ति कुर्क



आजमगढ़ मंण्डल ब्यूरो: राजीव शर्मा


मऊ :- श्री अमित सिंह बंसल, जिला मजिस्ट्रेट, मऊ द्वारा अभियुक्त मुख्तार अंसारी एवं उसके पुत्रों के नाम से तहसील-सदर अन्तर्गत मौजा खालसा उत्तर दक्षिण टोला में आराजी संख्या 869स रकबा-0.152 हे0, में से आराजी के दक्षिण पूर्व किनारे सड़क से लगे 20X12 वर्ग मीटर में निर्मित धार्मिक स्थल (मस्जिद) के रूप में बना है को छोड़कर शेष रकबा 0.128 हे0 तथा अन्य आराजी संख्या 870, रकबा-0.142 हे0, आराजी संख्या 871 रकबा-0.154 हे0, आराजी संख्या 872 रकबा-0.231 हे0, आराजी संख्या 873 रकबा-0.150 हे0, आराजी संख्या 868स रकबा-0.0590 हे9 समस्त भूमि व उसमें निर्मित निर्माणाधीन भवन अभियुक्त मुख्तार अंसारी व उसके पुत्रगण अब्बास अन्सारी व उमर अन्सारी के नाम से दर्ज है। जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग रू0 24,00,00,000/- (चैबीस करोड रूपये) है, को श्री अमित सिंह बंसल जिला मजिस्ट्रेट-मऊ द्वारा उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क करने का निर्देश देते हुए कुर्की की कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी। श्री अमित सिंह बंसल, जिला मजिस्ट्रेट, मऊ द्वारा यह बताया गया कि अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों एवं उनके सहयागियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जनपद में किसी भी अपराधी को किसी भी प्रकार का संरक्षण देने वाले व्यक्ति अथवा उनसे संरक्षण पाने वाले सभी व्यक्तियों के विरूद्ध शत-प्रतिशत कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.