मऊ जनपद में दूसरे दिन भी मतगणना जारी रही - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मऊ जनपद में दूसरे दिन भी मतगणना जारी रही



मऊ: राजीव शर्मा 


मऊ :- मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के मतगणना स्थल पर कोविड 19 का पालन करते हुए कल सुबह 6 बजे से थर्मल स्क्रीनिंग के साथ एक एक लोगो को उनका पूरा प्रूफ देखते हुए गेट के अन्दर किया गया उसके बाद 9:10 मिनट पर पेटिया सभी एजेंटों के साथ खोली गयीं और एक एक करके गणना शुरू किया गया, जिसके कुल 8 कक्ष बनाये गये है और कुल 20 टेबल लगाये गए है।



वही जनपद के समस्त विकास खण्ड में अब तक घोसी में 72 प्रधानों में 57 लोगो की परिणाम घोसित हुये हैं। बडरांव में 72 प्रधानों में 57 लोगो का परिणाम घोसित किया गया हैं। दोहरीघाट में 74 प्रधानों में 60 लोगो का परिणाम घोसित हुआ हैं।



फतेहपुर मण्डव में 78 प्रधानों में 70 लोगो का परिणाम घोसित हुआ हैं। रानीपुर में 87 प्रधानों में 72 लोगो का परिणाम घोसित हुआ हैं ।कोपागंज में 77 प्रधानों में 74 लोगो का परिणाम घोसित हुआ हैं। तो मुहम्मदाबाद में 83 प्रधानों में 80 लोगो की परिणाम घोसित हुआ है व परदहा ब्लाक में 51 में 51 परिणाम घोसित कर दिये गये हैं जिसमे जिले में अभी कुल 671 प्रधानों में 597 प्रधानों का परिणाम घोसित कर दिया गया हैं जबकि बी० डी० सी० में 822 में 652 लोगो का परिणाम घोसित हुआ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.