क्या भारत मे बन्द हो जाएंगे व्हाट्सएप और फेसबुक सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म.... जाने विशेष रिपोर्ट
व्हाट्सएप के बचाव में उतरे ओबैसी, ट्विटर का ऐलान, आईटी एक्ट का पालन होगा, सोशल मीडिया पर निजता को लेकर चल रहा विवाद
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नई दिल्ली।
सोशल मीडिया पर आएदिन हो रहे भ्रामक फोटो व पोस्ट को लेकर जहा एक तरफ केंद्र सरकार नए आईटी एक्ट पर कार्य कर रही है, वही दूसरी तरफ कुछ नेता इस आईटी एक्ट से दुःखी दिख रहे है। सरकार की मंसा है कि, बेलगाम सोशल मीडिया पर नकेल कसी जा सके तो कुछ नेता सोशल मीडिया के पक्ष में उनके साथ खड़े है।
जानकर सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि, नए आईटी एक्ट में भारी संशोधन किया गया है, अब भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले की पहचान आसान होगी, मगर शासन की मंसा पर पानी फेरने पर उतारू कुछ नेता सोशल मीडिया के साथ खुद को खड़ा कर लिया है।
वही ट्विटर ने कहा कि, वह भारत के नए आईटी एक्ट का स्वेच्छा से पालन करेगी, जबकि फेसबुक द्वारा संचालित व्हाट्सएप ने इसका पुरजोर विरोध किया है, वही व्हाट्सएप के साथ ओबैसी खड़े नजर आ रहे है।
whatsapp ab nahi band hoga. Google ke seo sundar pichai dwara saf kiya gaya hai Computer ke is yug me aneko badlav roj ho rahe hai ATM machine me is lockdown me paisa nahi hai
जवाब देंहटाएं