सिद्धेश्वर महादेव ट्रस्ट व होटल सिटी इन द्वारा लगातार जारी है मरीज़ों में निःशुल्क भोजन वितरण का कार्य - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सिद्धेश्वर महादेव ट्रस्ट व होटल सिटी इन द्वारा लगातार जारी है मरीज़ों में निःशुल्क भोजन वितरण का कार्य



वाराणसी से जमील अख़्तर आर ए ख़ान की खास रिपोर्ट

वाराणसी। शिव प्रसाद गुप्ता मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा में सिद्धेश्वर महादेव ट्रस्ट व होटल सिटी इन की ओर से शुरू किए गए निःशुल्क भोजन वितरण के दूसरा दिन बृहस्पतिवार को भी जारी है। अस्पताल में नास्‍ता एवं खाना के लिए सैकड़ों पैकेट मरीजों, अटेंडेंट एवं कर्मचारियों के बीच उपलब्ध कराया जा रहा है।


सिद्धेश्वर महादेव ट्रस्ट के (अध्यक्ष) व होटल सिटी इन कैंट के निर्देशक विक्रम सिंह बंटी ने बताया कि भोजन पूरी तरह घरेलू और पौष्टिकता से भरपूर बनाया जा रहा है, ताकि मरीजों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो। उन्होंने बताया कि सिद्धेश्वर महादेव ट्रस्ट व होटल सीटी इन द्वारा शुरू की गई यह मानवीय सेवा आगे भी जारी रहेगी।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में होटल सीटी इन सभी स्टाफ़ो के साथ गगन मिश्रा, मनीष सिंह, विजय यादव, प्रभात यादव, मनोज सिंह, संतोष सिंह, राजकुमार आदि का सराहनीय सहयोग मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.