20 मई से 31 मई तक राशन कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न बांटने के आदेश
आजमगढ़ मण्डल प्रभारी राजीव शर्मा
मऊ :- जनपद मऊ के जिला अधिकारी श्री अमित सिंह बंसल जी द्वारा अवगत कराया गया है, कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (फेस।।।) के अंतर्गत जनपद - मऊ में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 से आच्छादित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशनकार्डों पर माह - मई एवं जून 2021 में 5 किलोग्राम प्रति यूनिट की दर से उक्तराशन कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा।
यह वितरण जनपद के सभी उचित दर विक्रेताओं द्वारा दिनांक 20 मई 2021 से 31 मई 2021तक किया जाएगा। इस अवधि में राशन कार्ड धारक उक्त नि:शुल्क खाद्दान्न अपने कोटेदार से प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है, कि यह वितरण प्रतिमाह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत विपरीत होने वाले नियमित खाद्दान्न से अलग है। नियमित वितरण किए जाने वाला खाद्दान्न पूर्ववत निर्धारित मूल्य के अनुसार ही वितरित होगा।
जिलाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया है, कि यह नि:शुल्क खाद्दान्न शासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत किया जा रहा है।
Post a Comment