Crime in maharajganj: जमीनी विवाद में 70 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Crime in maharajganj: जमीनी विवाद में 70 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या



जमीन के टुकड़े के लिए भाई ने ही भाई को उतारा मौत के घाट ⭐ जमीनी विवाद में रिश्तों का हुआ खून


महराजगंज ब्यूरो: जितेन्द्र निषाद


पनियरा थाना क्षेत्र के रतनपुरवा गांव में शुक्रवार की सुबह 10 बजे जमीनी विवाद को लेकर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की उसके ही सगे भाई ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। होली के पहले दोनों भाई के बीच आपस में खानगी बंटवारा हुआ, लेकिन एक पक्ष सन्तुष्ट नही था और वह दोबारा बंटवारा कराना चाहता था। इसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई। देखते ही देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्यारोपित भाई सुदामा, धर्मेंद्र,प्रभावती व सीमा सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है।


रिश्तों का हुआ कत्ल,जमीन के टुकड़ों के लिए भाई ने ही भाई को उतारा मौत के घाट


जमीन का विवाद होली के पहले भी हुआ था। उस समय दोनों भाईयों ने आपस मे बंटवारा कर लिया था, लेकिन एक पक्ष सन्तुष्ट नही था वो दुबारा बंटवारा चाहता था। उसी के लिए शुक्रवार को दो पक्ष एकत्रित हुए थे। बात बात में मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए और आपस में ही मारपीट कर लिए। जिसमें एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.