Covid-19 Alart April 2021: आज दोपहर बाद बढ़ाया दाम, प्रदेश में पान, गुटखा व सिगरेट की कालाबाजारी शुरु - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Covid-19 Alart April 2021: आज दोपहर बाद बढ़ाया दाम, प्रदेश में पान, गुटखा व सिगरेट की कालाबाजारी शुरु

कालाबाजारी


प्रथम 24 न्यूज़ टीम

लखनऊ डेक्स।


कालाबाज़ारी गिरोह लॉक डाउन के नाम पर किया डम्पिंग, पान मसाला, सिगरेट की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के सदस्य एक बार फिर बाज़ारों में हावी हो गए है, आज दोपहर बाद बढ़ाया पानमसाला सिगरेट के दाम, प्रथम 24 न्यूज़ टीम ने जब इस कालाबाजारी जानकारी पर सर्वे किया तो आज करीब 3 बजे के बाद सोनौली नगर में पानमसाला व सिगरेट के मूल्य में भारी इजाफा मिला, जो शुद्ध प्लस पान मसाला 3 का था वह 4 रुपये में मिला, वही कमला पसंद भी 5 के जगह 7 का बिक रहा है। जबकि सिगरेट 10 वाली अब 12 व 15 रुपये में मिल रहा है।


जानकारी देते चले कि गुटखा पानमसाला सिगरेट के डम्पिंग व कालाबाजारी करने के मामले में पहले भी खबर चलाया गया था, मगर आज दोपहर बाद नगर पंचायत सोनौली में पान मसाला के दामो में उछाल आया। इस कालाबाजारी को लेकर हिंदी जगत का सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन न्यूज़ वेब पोर्टल "प्रथम 24 न्यूज़" ने कालाबाजारी को लेकर नगर पंचायत सोनौली, भगवानपुर, नौतनवा में सर्वे किया तो कालाबाजारी का काला सच सामने आ गया।


क्या कहते है दुकानदार....


दुकानदारों का कहना है कि जब एजेंसी से बढ़े मूल्य पर पान मसाला मिल रहा है तो हम क्या करे। इस कालाबाजारी को लेकर जब प्रथम 24 न्यूज़ टीम ने गहराई में गई तो पता चला कि महराजगंज जनपद के फरेन्दा (आनन्द नगर) में शुद्ध प्लस और कमला पसंद की एजेंसी है, जहा से नौतनवा सोनौली को पानमसाला सप्लाई किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.