कसौधन महासभा की सम्पन्न हुई होली मिलन समारोह: महासभा के जिला संरक्षक पशुपतिनाथ कसौधन की उपस्थिति - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कसौधन महासभा की सम्पन्न हुई होली मिलन समारोह: महासभा के जिला संरक्षक पशुपतिनाथ कसौधन की उपस्थिति



निचलौल

प्रथम 24 न्यूज़

धीरज वर्मा


अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा के तत्वाधान में शुक्रवार शाम को कसौधन परिवार द्वारा

निचलौल के चंद्रावती मैरेज हाल में होली मिलन एवं कसौधन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहें अखिल भारतवर्षीय कसौधन वैश्य महासभा के जिला संरक्षक पशुपतिनाथ कसौधन एवं जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश  कसौधन विशिष्ट अतिथि के रूप में  जिला महामंत्री रघुनाथ कसौधन ने अपने स्वजातीय बंधुओ को अपने मधुर वचनों से एकता के माला में पिरोने का काम किया साथ ही एक दूसरे के प्रति सहयोग,प्यार व त्याग की भावना को सर्वोपरि बताया।

कार्यक्रम के दौरान कसौधन परिवार के शीर्ष को गौरान्वित करने वाले विशिष्ट लोगों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें अमरनाथ कसौधन जो पुलिस विभाग में डी एस पी पद पर चयनित हुए हैं एवं नगर पंचायत निचलौल के घोड़ावा वार्ड निवासी अविनाश कसौधन उत्तर प्रदेश पुलिस एवं उनके छोटे भाई सहायक अध्यापक एवं पत्नी सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्त हुए हैं साथ ही साथ नगर निचलौल के निवासी बैजनाथ कसौधन के छोटे भाई लोको पायलट पद पर नियुक्त होकर कसौधन समाज को गौरान्वित किया है।


इस दौरान कोषाध्यक्ष ध्रुव कसौधन नगर इकाई सदर महाराजगंज के नगर अध्यक्ष अजय राज कसौधन परतावल नगर इकाई के अध्यक्ष बलराम कसौधन एवं कार्यक्रम अध्यक्षता संरक्षक बांकेलाल कसौधन एवं  सुव्यवस्थित संचालन की जिम्मेदारी  तहसील इकाई निचलौल अध्यक्ष महेश कसौधन के द्वारा संपन्न किया गया, साथ ही साथ तहसील इकाई निचलौल महामंत्री मुकेश कसौधन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कसौधन, उपाध्यक्ष समय कसौधन, उपाध्यक्ष विनोद कसौधन, उपाध्यक्ष आकाश कसौधन, कोषाध्यक्ष अशोक कसौधन, संयुक्त मंत्री राजेश कसौधन, अरविंद कसौधन सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.