एसडीएम व एसएसबी की सयुंक्त छापेमारी, दो अवैध मेडिकल स्टोर सील, कार्यवाही का दिया निर्देश - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एसडीएम व एसएसबी की सयुंक्त छापेमारी, दो अवैध मेडिकल स्टोर सील, कार्यवाही का दिया निर्देश



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स

नौतनवा महराजगंज।


भारत नेपाल के बॉर्डर पर सक्रिय नशा माफियाओं पर शिकंजा कसते हुवे आज खनुवा में अवैध रूप से संचालित दो मेडिकल स्टोर को प्रशासन ने सील कर अग्रिम कार्यवाही के लिए डीआई महराजगंज को निर्देशित किया है।


एसडीएम और एस एस बी की सयुंक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर किया छापेमारी 


सोनौली कोतवाली क्षेत्र मे स्थित खनुआ, हरदी डाली कैथवलिया उर्फ बरगदही में स्थित मेडिकल स्टोरो पर नशीला दवा और इन्जेक्शन बेचने की सूचना मुखबिर के द्वारा मिला था जिसका संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी नौतनवां प्रमोद कुमार ने SSB 66 वी बटालियन के साथ टीम गठित कर शनिवार को लगभग चार बजे छापेमारी, किया। छापेमारी में एसडीएम ने दो मेडिकल स्टोर जिनका नाम चौधरी मेडिकल स्टोर व सौम्या मेडिकल स्टोर, अवैध रुप से चल रहा था जिसे एसडीएम ने सील कर दिया। और अग्रिम कार्यवाही हेतु DI महराजगंज को निर्देशित किया। 


इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्र के मेडिकल संचालको मे हडकंप मचा रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.