प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (युवा) जिला इकाई का नौतनवा में बैठक
अमजद अली।
नौतनवा महराजगंज।
कोरोना वायरस ने आज प्रदेश ही नही पूरे देश सहित विदेशों में भी अपने पाव पसारने को आतुर है ऐसे में हम व्यापारियों को सबसे ज्यादा जागरूक होने की आवश्यकता है, यही नही हम सबको द्वितीय चरण में कड़ाई से सामाजिक दूरी अपनाना है तो वही अपने दुकानों पर सेनेटाइजर अनिवार्य रूप से रखें व प्रयोग करे। यह कहना है जिला कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक में युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी का, जिला अध्यक्ष ने उपस्थित सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि सभी लोग बिना जरूरी बाहर ना जाएं, बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकले, दुकानों में बिना मास्क के लोगो को समान ना दे, उनसे लेन देन करने के बाद सेनेटाइजर का जरूर उपयोग करे।
युवा जिला महामंत्री अनिल श्रीवास्तव ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से कहा कि, सभी लोग कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने के लिए सजगता से रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुवे डॉ0 राजीव शर्मा ने जनता से अपील किया कि, वह सभी लोग जिनकी उम्र 45 से अधिक है वह नजदीकी अस्पताल में जा कर वैक्सीन जरूर लगवाएं। डॉ0 राजीव शर्मा ने कहा कि अब लोगो को जागरूक होने की आवश्यकता है। किसी तरह की लापरवाही ना बरते
उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (युवा) जिला मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया ने बैठक में संबोधित करते हुवे कहा कि, आज हम सब को एक बार फिर कोरोना वायरस अपने चपेट में लेने की फिराक में है, हमे कोरोना को हराना होगा उसके लिए हम सबको शोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा, यही नही बाहर निकलते समय हमें मास्क का अनिवार्यता से प्रयोग करना है।
इस मौके पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया, युवा नगर अध्यक्ष मनोज कसौधन, संगठन मंत्री CA अभिषेक जायसवाल, मदन लाल वर्मा, नौतनवा नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, मनोज गुप्ता, युवा जिला उपाध्यक्ष मनोज टिबड़ेवाल, युवा नगर महामंत्री रोहित जायसवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद गुप्ता, युवा जिला उपाध्यक्ष पंकज जायसवाल, दिनेश वर्मा, रामप्रसाद गणेश मद्धेशिया, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment