BIG BREAKING NEWS: प्रदेश में पान, गुटखा व सिगरेट की कालाबाजारी शुरु - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

BIG BREAKING NEWS: प्रदेश में पान, गुटखा व सिगरेट की कालाबाजारी शुरु



प्रथम 24 न्यूज़ टीम

लखनऊ डेक्स।


पान मसाला, सिगरेट सहित कई वस्तुओं की कालाबाजारी करने वाले लोग अब पिछले वर्ष के तर्ज पर कालाबाजारी करने वाले अब निकोटीन पर प्रतिबंध का अनुमान लगाते हुए पान मसाला व सिगरेट सहित तमाम बस्तुओं को डम्पिंग करने में जुटे।


जानकारी देते चले कि पिछले वर्ष लॉक डाउन में कालाबाजारी के रिकॉर्ड तोड़ने में लगे कालाबाजारी करने वाले लोग। इस बार भी लॉकडाउन शुरू होने की पूर्वसंध्या से ही निकोटीन युक्त सामग्री की डम्पिंग भी शुरू होने की चर्चा ए आम हो गई है।


पिछले साल लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित की गई थी निकोटीनयुक्त सामग्री, उस दौरान ₹3 की पान मसाला ₹10 से ₹15 में बेची गई थी। हालांकि कालाबाजारी की शिकायत मिलने के बाद हटा था प्रतिबंध। थोक से लेकर फुटकर विक्रेताओं तक ने उंस दौरान जमकर की थी लूट। प्रतिबंधित समय में दो से चार गुने दाम में बेंचे गए थे पान, गुटखा और सिगरेट।


आमआदमी की जेब में अभी से पड़ रहा खासा असर। 7 से 12 रुपए तक फुटकर तो वहीं 80 से 100 रुपए पैकेट तक की कालाबाजारी की आ रही खबर।


सही समय में नहीं कसी गयी नकेल तो और भी जरूरी चीजों की होगी कालाबाजारी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.