छत्तीसगढ़ के 28 मैं से 11 जिलों में लाॅक डाउन इन जिलों में कल से 15 दिनों तक तालाबंदी ....जानिए कहां लगा लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी: विरेन्द्र नाथ
करोना की दूसरी लहर बेकाबू हो चली है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वही कोरोना से मौत का सिलसिला भी नहीं रुक रहा है। कोरोना की डर से प्रदेश में लॉक डाउन का पिछला दौर वापस ले आया है, राज्य के 28 में से 11 जिलों में लॉक डाउन की स्थिति है।
रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव ,बालोद, जसपुर, बेमेतरा, कोरिया, बलोदा बाजार, और कोरबा, के बाद अब धमतरी और रायगढ़ में भी लॉकडाउन लगने का एलान कर दिया गया है धमतरी में सबसे लंबा lock-down लगने जा रहा है यह रविवार 11 अप्रैल को रात 12:00 बजे से 26 अप्रैल की रात 12:00 बजे, 15 दिनों तक सब कुछ बंद रहेगा वही रायगढ़ में 14 अप्रैल सुबह 6:00 बजे से 22 अप्रैल की रात्रि 12:00 बजे तक लॉक डाउन की घोषणा कलेक्टर ने की है। बता दें की कोरोनावायरस को देखते हुए दुर्ग जिले में जिले में सबसे पहले लॉकडाउन लगाया गया यहां 6 अप्रैल से तालाबंदी चल रही है।
राजधानी रायपुर में भी शुक्रवार शाम 6:00 बजे के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया था, लॉक डाउन के चलते रविवार की सुबह से सड़कों पर सन्नाटा रहा। लोग घरों में दुबके हुए हैं। इधर शनिवार शाम 6:00 बजे से प्रदेश के तीन और जिलों राजनांदगांव बालोद और बेमेतरा में भी लाख डाउन शुरू हो रहा है। यह लाॅक डाउन 19 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक जारी रहेगा इसके अलावा जशपुर, कोरिया और बलौदा बाजार में भी रविवार 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक का लाॅक डाउन रहेगा, लॉकडाउन के दौरान मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी शुरू हो गई शनिवार को निर्धारित दर से अधिक पर सामान बेचने वाले कुछ कारोबारियों के खिलाफ रायपुर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। प्रदेश में कोरोना के आंकड़े दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। नए संक्रमित रोगो की पहचान की जा रही है। वही 63 मरीजों की मौत की भी खबर आ रही है।
शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 76 हजार 868 एक्टिव मरीज है ।इनमें से 18660 संक्रमित रायपुर के है जगदलपुर में भी कोरोना बढ़ते मामलों को देख कर रात्रि करें कर्फ्यू लगाया गया है 144 धारा भी लगा हुआ है सामाजिक संस्थाएं एवं अन्य भीड़ भाड़ स्थानों को भी बंद कराया गया है एवं सरकारी नियमों को पालन करने 2 गज दूरी बनाए रखना हाथ धोने सेनेटाज करने के लिए लगातार कहा जा रहा है। आज शाम को भी कब्रिस्तान चौक जगदलपुर मे रात्रि कर्फ्यू का असर देखने को मिला पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों को समझाइश देते देखा गया एवं जगदलपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा देखने को मिल रहा है दूसरी ओर नियमों को ना मानने वाले पर चालान एवं कानूनी कार्यवाही किया जा रहा है आज भी न्यू रॉयल मेडिकल स्टोर के सामने दूरियों के लिए सर्कल ना होने से ₹500 का फाइन मैडिकल स्टोर से अधिकारियों द्वारा लिया गया एवं रसीद काटा गया।
Post a Comment