NEPAL EXCLUSIVE NEWS: गुलजार हुआ कैसिनो कारोबार, होटलों की हुई चांदी, देशी विदेशियों का जत्था पहुचा मनपसंद जगह नेपाल
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
उत्तर प्रदेश डेक्स।
नेपाल द्वारा आवागमन में ढिलावाहि क्या हुई कि, कैसिनो के शौकीन लोगो ने नेपाल जाने की ठान ही लिया, इन्हें कोरोना का डर भी नही रहा। बताया जा रहा कि नेपाल के कैसिनो खुलने की जानकारी जैसे ही जुवा शौकीन लोगो को हुई तो भारत नेपाल के सरहदी कस्बा सोनौली में सभी खाली जगह वाहनों का पार्किंग सा नजर आने लगा, जगह जगह कई शहरों/जिलों की वाहन सोनौली में पार्क हुवे नजर आ रहे है।
जानकारी देते चले कि, कोविड 19 के कारण बिगत 12 माह से सीमा तालाबंदी के कारण नेपाल भारत का सरहदी क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित तो हुआ ही वही पड़ोसी मित्र देश नेपाल में कैसिनो व होटल कारोबारी सड़क पर पहुचने के कगार पर जा खड़े हुवे थे, लेकिन 12 माह बाद नेपाल सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि, एक बार फिर नेपाल के कैसिनो गुलजार हो गए है, बताया जा रहा है कि सोनौली के रास्ते एक बार फिर गोरखपुर, नौतनवा, पीपीगंज सहित मध्यप्रदेश व अन्य प्रदेशों के जुवा के खिलाड़ी अपने शौक पूरा करने नेपाल के कैसिनो पहुच रहे है।
जानकारो की माने तो पिछले दो सप्ताह में हजारों भारतीय लोग अपने वाहनों को सोनौली के कुछ प्रमुख ठिकानों पर पार्किंग कर नेपाल में अपने शौक पूरा करने जा चुके है, वही सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, नेपाल के कैसिनो कारोबारी खुद की वाहन भेज अपने ग्राहकों को बॉर्डर से ही रिसीव कर रहे है, जिससे उन्हें होटल या कैसिनो तक कोई असुविधा ना हो।
Post a Comment