NAUTANWA-MAHARAJGANJ: सेना में भर्ती होने पहुचे नेपालियों की भीड़ ने मचाया आतंक, नोटिस बोर्ड तोड़े, किया पथराव
अमजद अली/सूरज गुप्ता
नौतनवा महराजगंज।
आज सुबह से भारत नेपाल के सीमाई नगर नौतनवा के नौतनवा इंटर कॉलेज में भारतीय सेना की भर्ती में पहुचे नेपाली युवाओं ने इंटरकॉलेज गेट के बाहर उत्पात मचा दिया जिससे मुख्य मार्ग पर भगदड़ का माहौल बन गया, स्थानीय लोगो ने प्रशासन को खबर दी, मौके पर पुलिस ने लाठी सड़क पर पीट कर उपद्रवियों को भगाया।
जानकारी देते चले कि देर रात से ही नेपाली युवाओं ने भारतीय फौज में भर्ती होने के लिए नौतनवा पहुच गए थे, जो लोग 9 बजे तक अपने वैध दस्तावेज के साथ गेट के अंदर पहुच गए उनकी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई, मगर 9 के बजे के बाद के लोगो को गेट के एंड प्रवेश नही दिया गया। गेट के बाहर करीब 4000 नेपाली सेना भर्ती में पहुचे थे।
पुलिस द्वारा सेना भर्ती में पहुचे लोगो को बताया गया कि आज वह भर्ती में नही जा पाएंगे तो अंदर ना जा पाने से नाराज नेपालियों ने सड़क पर उपद्रव करने पर आमादा हो गए। वहीं भर्ती स्थल गेट के बाहर लगे 3 नोटिस बोर्ड को नेपालियों की भीड़ ने तोड़ दिया, इतना ही नही इंटरकॉलेज के कार्यालय में लगे शीशे पर पथराव कर तोड़फोड़ मचा दिया।
4000 की संख्या में नेपालियों के इकट्ठा होने से नौतनवा के स्थानीय लोगो का कहना है कि इनके कारण आज नगर में अशांति का माहौल बना हुआ है।
एसडीएम नौतनवा द्वारा बताया गया है कि भर्ती में 600 से 700 लोगो के आने की सूचना थी मगर भीड़ में लगभग 4000 से अधिक लोग बाहर है।
हालांकि मौके पर स्थानीय प्रशासन काफी एलर्ट है, लाठी सड़क पर पीट कर सभी उपद्रवियों को भर्ती स्थल से भगा दिया गया है, प्रशासन की सक्रियता से माहौल में शांति है।
Post a Comment