Covid-19 को लेकर चिंताजनक हुआ निचलौल दवासंघ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Covid-19 को लेकर चिंताजनक हुआ निचलौल दवासंघ



निचलौल-महराजगंज

धीरज वर्मा


केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन निचलौल की मासिक बैठक हुई सम्पन्न।निचलौल दवा व्यपारियों की नियमित बैठक सोमवार को अभिनंदन वस्त्रालय निचलौल के वहाँ संपन्न हुआ,जिसके आयोजक विजय मेडिकल स्टोर रहें।बैठक में मुख्य रूप से सभी दवा व्यपारियों को तथा उनके परिजनों को कोविड-19 का टीका लगवाने हेतु तथा मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करने का सुझाव दिया गया क्योंकि कोविड अब अपना पुनः विकराल रूप लेने की तैयारी में है ,इसलिए सभी व्यापारियों को सजग रहना अति आवश्यक है तथा अपने आने वाले ग्राहकों को भी covid के प्रति जागरूक करना है । संबोधन के अंत में दवासंघ के अध्यक्ष शंभू लाल वर्मा ने सभी केमिस्ट बंधुओं को रिन्यूअल

फ़ूड लाइसेंस वितरित किया और अन्य बिंदुओं पर भी सुझाव दिया साथ ही सभी व्यपारियों ने एक दूसरे को होली की बधाई भी दी।

बैठक में प्रमुख रूप से महामंत्री प्रदीप अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष जयप्रकाश कुशवाहा ,हिमांशु गुप्त विद्यानिवास पांडे ,शैलेश पांडे उमेश मद्धेशिया, विजय मद्धेशिया ,अशोक मद्धेशिया, दीनदयाल गुप्त ओम प्रकाश मिश्र, विकाश जायसवाल, ओमप्रकाश कुशवाहा ,विशाल मोदनवाल ,अमित सिंह तथा अन्य केमिस्ट मौजूद रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.