सोनौली कस्टम कार्यालय पर विजिलेंस टीम का रेड, मचा हड़कंप, कार्यालय में फंसे एजेंट, बैठाया गया
सूरज गुप्ता
उत्तर प्रदेश ब्यूरो
सोनौली-महराजगंज।
भारतीय कस्टम कार्यालय पर उस समय हड़कंप सा माहौल बन गया जब अचानक पहुची डायरेक्टर ऑफ विजिलेंस लखनऊ टीम ने कस्टम गेट पर ताला जड़ दिया, और कार्यालय में रखे कागजातों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया। जिससे अंदर ही कई कस्टम एजेंट अंदर ही कैद हो गए। मुख्य कस्टम कार्यालय में बिजलेंस टीम की औचक छापेमारी से क्लिरियन्स वैरियर कार्यालय एवं कस्टम एजेंटों में हड़कंप मच गया।
जानकारी देते चले कि आज दोपहर करीब 1:40 बजे का करीब में डीआई लखनऊ टीम ने सोनौली स्थित कस्टम कार्यालय पर पहुचा और मुख्य गेट में ताला लगा कर सील कर दिया, अंदर कार्य करा रहे एजेंट अंदर ही कैद हो कर रह गए, डीआई टीम ने अंदर प्रवेश करते ही रजिस्टर व अन्य कागजातों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया, डीआई लखनऊ के आने व छापेमारी की खबर से कई कस्टम एजेंटो ने अपने कार्यालयों को तालाबंदी कर फरार हो गए। कस्टम प्रांगण क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया।
विजिलेंस टीम ने अंदर मौजूद एजेंटो से पूछताछ की व उनके पास कितने पैसे है, क्या क्या कागजात है किन कारणों से अंदर आये है जैसे सवाल पूछा व अपने पास लिखित तौर पर रजिस्टर किया।
विजिलेंस टीम ने करीब 3 घण्टे से अधिक समय तक कस्टम कार्यालय में रहे व प्रपत्रों की जांच की, विजिलेंस टीम ने क्लिरियन्स वैरियर कार्यालय से भी रजिस्टर लेकर पिछले 10 दिनों में कितना ट्रक कोयला नेपाल भेजा गया रजिस्टर द्वारा इस पर भी जानकारी ली।
विजिलेंस लखनऊ टीम 3 घण्टे लगातार कस्टम कार्यालय के अंदर रह कर जांच पड़ताल की व करीब 5:10 बजे टीम चुपचाप बाहर निकल लखनऊ के लिए रवाना हो गई।
Post a Comment