माँ अपने सच्चे भक्त पर किसी भी प्रकार की आपदा नही आने देती....गुड्डू खान
अमजद अली
नौतनवा महराजगंज।
चंचाई माता सेवा समिति सोनौली के तत्वाधान में महाशिवरात्रि के दिन से माँ के प्रांगण में प्रारंभ हुए रुद्राभिषेक महायज्ञ का कल देर रात माँ भगवती जागरण व उपस्थित अतिथियों के स्वागत व सम्मान के साथ सकुशल संम्पन्न हो गया। इस अवसर पर माँ बनैलिया जागरण ग्रुप की तरफ से गायक कुमार धीरज व सिंगर उर्मिला राज लखनऊ द्वारा प्रस्तुत "चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, भक्ति गीत पर माँ के भक्त रात भर भक्ति रस में डुबकी लगाते रहे।कार्यक्रम का संचालन सिरिस पाण्डेय ने सफलता पूर्वक किया।
इस अवसर पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान के अलावा अन्य अतिथियों का सेवा समिति के सदस्यों द्वारा अंगवस्त्र व स्मृति चिंन्ह देकर सम्मानित किया गया यह सम्मान का छड़ बहुत ही अविष्मरणीय क्षण था।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि "माँ चंचाई के दरबार में आने वालों भक्तों की सभी मुरादे माँ पूरी करती हैं और माँ अपने सच्चे भक्त पर किसी भी प्रकार की आपदा नही आने देती।
इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय,उमेश तिवारी,कृपा शंकर त्रिपाठी,दिलीप त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी,रवि त्रिपाठी,संतोष तिवारी, राम बेलास यादव, बृजेश मिश्रा,दयाराम जाय0,दिलीप वर्मा, ब्रह्मानंद पाण्डेय, शिव कुमार शर्मा,धर्मात्मा जाय0, जय जय0,जलालुदीन खान,संतोष पाण्डेय,पप्पू खान,संजय तिवारी,अमित जाय0, अमरदीप सिंह,सुनील त्रिपाठी,राम आशीष तिवारी,अजय गुप्ता, राजेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment