महाराजगंज:निचलौल घोड़हवां में चला अवैध जमीन पर बने घर पर नगर पंचायत निचलौल का बुलडोजर
सुनील कुमार।
महराजगंज।
महाराजगंज निचलौल यूपी के जनपद महाराजगंज आदर्श नगर पंचायत निचलौल में चला अवैध जमीन पर कब्जा करके बने घर पर बुलडोजर बता दें कि नगर पंचायत निचलौल के घोड़हवां वार्ड नंबर 6 मे पहुंचे अधिशासी अधिकारी देवेंद्र मणि त्रिपाठी पुलिस प्रशासन के साथ उन्होंने कहा की नगर पंचायत द्वारा राजेश भारती पिता छेदी भारती को कई बार सूचित किया गया है की अवैध जमीन पर ना कब्जा किया जाए और ना ही इस पर कोई घर बनेगा नगर पंचायत निचलौल की इस सूचना को नहीं मानने पर अधिशासी अधिकारी खुद पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचकर बने हुए घर को नगर पंचायत के जे सी बी और सफाई कर्मियों द्वारा तोड़वा दिया छेदी और उनके परिजन का रो रो कर बुरा हाल है परिजन रोते हुए कहने लगे कि हमारा और कोई घर नहीं है अब हम कहां जाएं हम बहुत गरीब हैं एक तो ऐसे ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से बनवा रहे थे ग्रामीणों का कहना है की घोड़हवां वार्ड नंबर 6 में ऐसी बहुत सी अवैध जमीनों पर घर बनाई गई है तो केवल राजेश भारतीय पिता छेदी भारती का ही घर क्यों तोड़ा जा रहा है इस बारे में घोड़हवां वार्ड नंबर 6 के सभासद प्रतिनिधि जनार्दन गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा हमें पता नहीं प्रशासन की जमीन है उस पर कोई अवैध कब्जा नहीं कर सकता।
Post a Comment