घर में आग लगने से समान जलकर राख
महराजगंज जिला प्रभारी: जितेन्द्र निषाद
पनियरा थाना क्षेत्र के डिंगुरी गांव के शीतलपुर टोले में मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे अगरबत्ती से आग लगने से घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
खबर के अनुसार सुभाष चन्द्र के घर मैं बच्चे पूजा करने के बाद घर में अगरबत्ती जलाएं और दरवाजा बंद कर कीचन में खाना बनाने लगे ।कुछ देर बाद घर में से धुंआ उठने लगा। दरवाजा खोलने पर अन्दर से आग की लपटे निकल रही थी। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया इस हादसे में हजारों का नुकसान हो गया।
Post a Comment