नौतनवा में खुला सुसज्जित मॉर्डन "द फिटनेस प्लानेट" जिम का फीता काट कर किया गया ओपनिंग
प्रथम24 न्यूज़ डेक्स।
सूरज गुप्ता।
नौतनवा/महराजगंज।
फिटनेस प्रेमी युवाओ की पसंद व मांग को देखते हुवे नौतनवा में रोहित जायसवाल ने द फिटनेस प्लानेट जिम का नींव रखा, जिम के उद्घाटन में मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह फीता काट कर जिम का उद्घाटन किया।
जिम उद्घाटन के मौके पर उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने संचालक रोहित जायसवाल को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वही नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने कहा कि आज मॉर्डन जिम की कमी नौतनवा नगर में पूरा हुआ है। युवा वर्ग अपने स्वास्थ्य को लेकर आज बहुत सजग है।
जिम ओपनिंग में पहुचे अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया ने कहा कि नए तकनीक के साथ "द फिटनेस प्लानेट" नौतनवा के फिटनेस प्रेमी युवाओं की प्रथम पसंद बन रही है।
इस मौके पर जिला महामंत्री अनिल श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष मानोज टिबड़ेवाल, जिला संगठन मंत्री मुनेश चंद्र, दिनेश वर्मा, नौतनवा नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, युवा नगर अध्यक्ष मनोज कसौधन, नगर मीडिया प्रभारी अमरिंदर सिंह, उमेश बेरीवाला अमर जीत श्रीवास्तव, गणेश वर्मा, सचिन जायसवाल, नित्यानंद, पंकज जायसवाल, गणेश मद्धेशिया, राजू पहलवान सहित तमाम व्यापारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment