मऊ के पत्रकार हुए लामबंद, शासन-प्रशासन को दी चेतावनी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मऊ के पत्रकार हुए लामबंद, शासन-प्रशासन को दी चेतावनी



राजीव शर्मा: मऊ उत्तर प्रदेश।

एंकर - उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में आज "राष्ट्रीय पत्रकार समर्पित संघ - भारत" की प्रथम बैठक का आयोजन शहर के मोहल्ला औरंगाबाद ज़ेया गली स्थित "मॉडर्न नर्सरी स्कूल" के प्रांगण में किया गया।


वी०ओ - जहाँ इस बैठक में जनपद के कोने-कोने से विभिन्न संस्थाओं से जुड़े पत्रकारों ने पहुँच कर प्रतिभाग किया, वहीं कार्यक्रम में उपस्थित दर्जनों पत्रकारों के बीच "राष्ट्रीय पत्रकार समर्पित संघ - भारत" के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह द्वारा मऊ ज़िलाध्यक्ष के रूप में फ़हद काज़मी के नाम की घोषणा की गई। जिसके बाद मंचासीन संगठन के पदाधिकारियों एवं बैठक में उपस्थित अन्य पत्रकारों द्वारा फ़ूल-मालाओं के साथ फ़हद काज़मी का स्वागत किया गया, और सभी ने ज़िलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर श्री काज़मी को बधाई दिया। वहीं इस बैठक में ज़िला कार्यकारणी का गठन करते हुए ज़िलाध्यक्ष सहित दर्जनों पत्रकारों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई गई, वहीं मोहम्मद अरशद को प्रदेश कार्यकारणी में संरक्षक मनोनीत किया गया। जहाँ इस दौरान मऊ ज़िले के सबसे वरिष्ठ पत्रकार आमिर हमज़ा ने भी संगठन की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को मज़बूती प्रदान करने का काम किया, जिनका राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं इस दौरान पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न व फ़र्ज़ी मुक़दमों की चर्चा करते हुए। संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा पत्रकारों को ये विश्वास दिलाया गया, कि किसी भी पत्रकार की लड़ाई अब उसकी अकेले की लड़ाई नहीं है। बल्कि "राष्ट्रीय पत्रकार समर्पित संघ" के हर सदस्य की लड़ाई है, और अब हर ज़ुल्म के ख़िलाफ़ पत्रकारों के हित के लिए "राष्ट्रीय पत्रकार समर्पित संघ - भारत" शासन-प्रशासन से टकराएगा और पत्रकारों को इंसाफ़ दिलाने का काम करेगा। इस बैठक में "राष्ट्रीय पत्रकार समर्पित संघ" के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ पूनम सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री जावेद काज़मी,  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस०ए काज़मी , राजीव शर्मा व धर्मेंद्र कुमार सहित जनपद के दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे !

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.