पूर्व सांसद रामाकांत यादव द्वारा, श्याम मोबाइल सेंटर का हुआ शुभारंभ
फूलपुर/ आजमगढ़/
फूलपुर तहसील के ठीक सामने श्याम मोबाइल सेंटर का उद्घाटन समारोह आज दिनांक 1 फरवरी 2021 दिन सोमवार को प्रातः 12:00 बजे पूर्व सांसद रामाकांत यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति पहुंचे । जहां फूलपुर तहसील के ठीक सामने श्याम मोबाइल सेंटर का पूर्व सांसद रामाकांत यादव ने फीता काटकर किया शुभारंभ। वही लोगों ने पूर्व सांसद रामाकांत यादव को फूल माला पहनाकर लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
वही लोगों के बीच पूर्व सांसद रामाकांत यादव ने श्याम मोबाइल सेंटर का हौसला बुलंद किया।
वहीं पूर्व सांसद रामाकांत यादव को देखने के लिए उमड़ी सैकड़ों की भीड़ । जिस में उपस्थित रहे सत्य राम , श्याम , मोहम्मद उमर, मुन्ई यादव, संजय, राजीव सादिक, शेषनाथ व कई पत्रकार संघ समारोह में उपस्थित रहे लोग।
Post a Comment