अमेठी (Amethi) के पूर्व सांसद और दिग्गज कांग्रेस नेता कैप्टन सतीश शर्मा (Captain Satish Sharma) का निधन
![]() |
फाइल फोटो: कैप्टन सतीश शर्मा |
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
लखनऊ उत्तर प्रदेश।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री व अमेठी के पूर्व सांसद रहे कैप्टन सतीश शर्मा जी के निधन पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
ज्ञात हो कि कैप्टन सतीश शर्मा गांधी-नेहरू परिवार के सबसे करीबी और विश्वस्त लोगो मे से एक थे। उनके निधन से कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर दौड़ गयी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन से कांग्रेस पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।
Post a Comment