त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021: बीजेपी नेताओं ने समीक्षा बैठक कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राजकुमार राजू के नाम पर हुई चर्चा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021: बीजेपी नेताओं ने समीक्षा बैठक कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राजकुमार राजू के नाम पर हुई चर्चा

 


अमजद अली।

सोनौली-महराजगंज:


आज देर शाम को सोनौली नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं के एक शिष्टाचार बैठक में कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुवे बीजेपी के मंडल मंत्री राजकुमार राजू ने कहा कि अगर वार्ड नम्बर 12 की जिला पंचायत सीट अनुसूचित आई तो वह चुनाव लड़ने का मन बना रहे है। जिस पर मौजूद कार्यकर्ताओ ने अपनी सहमति जताई।



जानकारी देते चले कि आज शाम को नगर पंचायत सोनौली के गौतमबुद्ध नगर वार्ड नम्बर 5 में बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत की गई, बैठक में भाजपा के मंडल मंत्री राजकुमार राजू ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी उपस्थिति को लेकर अपनी मंशा जाहिर की, और बताया कि अगर सीट अनुसूचित हुई तो वह माननीय सांसद पंकज चौधरी के आशीर्वाद प्राप्त कर जिलापंचायत चुनाव में उतरेंगे।


इस मौके पर प्रथम 24 न्यूज़ को राजकुमार राजू व प्रमुख बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल ने बताया कि हम सभी को जिलापंचायत चुनाव में सीट का इंतजार है। बैठक में गौतम बुद्ध नगर के सभासद सुरेन्द्र विश्वकर्मा, सभासद करम हुसैन, पीएमजेकेवाई के मंडल उपाध्यक्ष सूरज गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.