नेपालियों को फर्जी भारतीय प्रमाण पत्र देने में जुटे माफिया, कई स्थानों से उठी आवाज
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स
महराजगंज उत्तर प्रदेश।
जैसे ही ग्राम पंचायत चुनाव फाइनल हुई कि फर्जी प्रमाण पत्र वालो की चांदी हो गई, बात हो रही है सीमावर्ती इलाकों के गांवों की जहा नेपालियों को भी निर्वाचन कार्ड राशन कार्ड फर्जी रूप से दिलाया जा रहा है, इस बात का खुलासा कई स्थानों से हो चुकी है, जिसमे महराजगंज जनपद के नौतनवा ब्लॉक के अंर्तगत आने वाले ग्राम सभा बड़हरा के प्रमुख समाजसेवी विजय मद्धेशिया ने बिगत दिनों नौतनवा एसडीएम से मिल कर साक्ष्यों को दिखाया भी था।
विजय मद्धेशिया ने आरोप लगाया कि सर्वेक्षण टीम ने दलालों व दबंगो के इशारे पर नेपालियों को भारतीय वोटर बना दिया, जो भारतीय कानून का खुला उलंघन है, इस विषय को लेकर जब प्रथम 24 न्यूज़ टीम ने हकीकत से रूबरू हुआ तो कई तथ्य खुल कर सामने आए।
बताया जा रहा है चुनाव के समय कुछ दलाल जो नेपालियों को भारतीय नागरिक बनाने पर लगातार आमादा है, इनका गैंग इतना सक्रियता व सुरक्षा से कार्य करता है कि इनपर किसी प्रकार का दबाव शासन प्रशासन स्तर पर नही बनाया जाता है, जिससे यह लगातार नेपालियों को भारतीय प्रमाण पत्र बनवा रहे है।
इस विषय मे कुछ जानकारो का कहना है कि यह फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह सर्वे टीम व कुछ आन्तरिक जानकारों से मिले रहते है, इनका काम देश द्रोह के रूप में है, जानकारो ने यह भी कहा कि ऐसे लोगो को चिन्हित कर इनपर रासुका लगाया जाना चाहिए, वही दोहरी नागरिकता वालो की संपत्ति जब्त की जानी चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि बहुतों नेपालियों का भारतीय प्रमाण पत्र तो बना ही है, यह भारतीय क्षेत्र में अपनी संपत्ति भी कर लिए है, बताया जा रहा है कि यह दोहरी नागरिकता वाले भारतीय सीमावर्ती गावो के चुनाव में पैसा लेकर चुनाव में कभी भी उलटफेर कर सकते है, यही नही यह दोहरी नागरिकता वाले देश की सुरक्षा में सेंधमारी भी कर रहे है, सोनौली, भगवानपुर, ठूठीबारी, नौतनवा, चंडीथान, सहित सैकड़ों गावो शहरों में यह खेल लगातार जारी है।



















Post a Comment