पालको, ग्रामवासीयों को सुपोषण कार्यक्रम में सहभागिता की अपील 🏵️ "दू पईडील सुपोषण बर’’ अभियान
छत्तीसगढ जगदलपुर से स्टेट ब्यूरो:- विरेन्द्र नाथ
जगदलपुर, “दू पईडील सुपोषण बर’’ अभियान के तहत् बस्तर जिले को कुपोषण मुक्त करने के लिए सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, युवोदय वालन्टीयर, सर्व शिक्षकगण, सर्व मण्डल संयोजनक की समन्वय बैठक आयोजित कर ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन भी लिया जा रहा है। सुपोषण सप्ताह के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा युवोदय के वालंटीयर पालकों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। साथ ही युवोदय वालन्टीयर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से कुपोषित बच्चों के पालको से सुपोषण संगवारी चो किरीया की शपथ दिलाया जा रहा है। सुपोषण सप्ताह में पालको, ग्रामवासीयों को सुपोषण कार्यक्रम में सहभागिता देने हेतु दान कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें आमजनों को दान हेतु प्रोत्साहित कर न्युनतम दान राशि 50 रूपए की अपील की जा रही है। सर्वाधिक दान राशि एकत्रित करने वाले 03 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। ग्राम स्तर पर सुपोषण संदेश प्रदर्शन करने वाले वॉल पेंटिगं एवं वॉल राईटिंग का कार्य किया जा रहा है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एवं संदेश लेखन कर्ता को मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित करवाया जाएगा।
ग्राम स्तर पर मोहल्ला क्लास संचालित करने वाले शिक्षक के माध्यम से सुपोषण-खेलकुद प्रतियोगिता (कब्बड्डी, रस्सी खींच, बॉलीबॉल, कुर्सी दौड़) का आयोजन कोविड-19 के प्रोटोकॉल अनुसार सुरक्षित मापदण्डों के अनुरूप किया जा रहा है। जिसमें ना केवल बच्चे अपितु ग्रामीण युवा वर्ग एवं महिलाओं को भी खेलकुद में शामिल किया जा रहा है। ग्राम स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जा रहा है। तथा 17 जनवरी 2021 को दू पईडील बर सुपोषण अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम में सुपोषण रैली, साइकल रैली का आयोजन कर जन भागीदारी बढ़ाया जाएगा।
दू पईडील सुपोषण बर अभियान के तहत 17 जनवरी 2021 को सायकल रैस आयोजित प्रतियोगिता रूट-चित्रकोट, तामडागुमड़-मिचनार मार्ग पर प्रति 05 कि.मी. पर ग्लुकोस पेयजल स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था रखी जाएगी। ’’दू पईडील बर’’ सुपोषण पर अनियान के तहत 17 जनवरी 2021 को चित्रकोट-तामड़गुमड़-मिचनार में मड़ई-मेला का आयोजन किया जावेगा। जिसमें लोक नर्तक दल, शिल्पकार स्थानीय कलाकार को आंमत्रित कर कार्यक्रम आयोजित करना तथा मेला स्थल में स्थानीय कलाकार एवं महिला समूह द्वारा उत्पादित सामाग्री का स्टॉल लगवाना तथा मेला स्थल को सुसज्जित कर जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार सामाग्री प्रदर्शन एवं विविध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सभी कार्यक्रम कोविड-19 के प्रोटोकॉल अनुसार सुरक्षित मापदण्डों के अनुरूप कराया जाएगा।
Post a Comment